CG ब्रेकिंग-छत्तीसगढ़ के इस जिले के स्कूल में घुसकर शिक्षक का मर्डर……हत्याकंड में नक्सलियों का हाथ होने की बात से पुलिस ये कह रही है… पढ़ें ये खबर न्यूज मिर्ची 24पर
CG ब्रेकिंग-छत्तीसगढ़ के इस जिले के स्कूल में घुसकर शिक्षक का मर्डर……हत्याकंड में नक्सलियों का हाथ होने की बात से पुलिस ये कह रही है… पढ़ें ये खबर न्यूज मिर्ची 24पर
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है,यहां स्कूल के कमरे में प्रधान अध्यापक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में जहां दहशत का माहौल है,वही स्कूल कैम्पस में शिक्षक के हत्याकंड में नक्सलियों का हाथ होने की बात से पुलिस इंकार कर रही है।पूरा घटनाक्रम दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र के ग्राम टिकनपाल का है। बताया जा रहा है कि यहां प्राथमिक शाला टिकनपाल में प्रधान अध्यापक के पद पर अंबाती राजू की पदस्थापना थी। पुलिस की माने तो शिक्षक स्कूल कैम्पस में ही रहते थे। जब स्कूल के एक अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्होने प्रधान अध्यापक अंबाती राजू की लहूलुहान लाश देखी। इस घटना से दहशत में आये शिक्षक ने तत्काल घटना की जानकारी किरंदुल थाना पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े सुराग को जुटाने का प्रयास किया गया।
पुलिस के मुताबिक शिक्षक की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर किया गया है। मौके से कोई पर्चा नही मिला है, जिससे इस वारदात में नक्सलियों के हाथ होने से पुलिस इंकार कर रही है। दंतेवाड़ा के किरंदुल क्षेत्र के DSP करण कुमार उके ने मीडिया को बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में शिक्षक की हत्या शराब के नशे या फिर आपसी रंजीश में होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस हत्या से जुड़े सुरागों को ईकटठा कर हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जल्द ही पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लेगी…!