धरमजयगढ़ के BRC में शिक्षको का मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवम व्यक्तिगत सुरक्षा का प्रशिक्षण सम्पन्न..!

धरमजयगढ़ के BRC में शिक्षको का मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवम व्यक्तिगत सुरक्षा का प्रशिक्षण सम्पन्न।
रायगढ़:-धरमजयगढ़ के विकासखंड स्त्रोत केंद्र में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में संकुल केंद्र के कक्षा पहली से 12वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को साला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में मास्टर ट्रेनरो द्वारा शिक्षकों को भूकंप तूफान बाढ़ सर्पदंश प्राकृतिक आपदा विद्युत आग आदि के संबंध में सिलसिलेवार बताया गया कार्यक्रम की शुरुआत 7 जून से 8 जून तक चला जिसमे प्राचार्य डाइट के अनिल पैंकरा,प्राचार्य महाविधालय के एसबी लकड़ा एसडीओ वन विभाग के साहू स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम तथा मास्टर ट्रेनर रवि सारथी,लोकनाथ प्रधान,समन्वयक बीसी मुख्य रूप से शामिल रहे वहीं लेखापाल आरपी यादव का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ विभाग के कर्मचारी द्वारा चोट लगने पर प्रारंभिक इलाज के संबंध में बताया गया वहीं स्काउट के शिक्षक द्वारा आपातकालीन स्थिति में बच्चों को कैसे बचाया जाए के संबंध में विस्तार से समझाया गया वहीं फारेस्ट एसडीओ ने हाथी से बचाव के उपाय बताए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में होने वाले प्राकृतिक आपदा और विपदा के बारे में शिक्षक, बच्चे और पालक को पूर्ण रूप से जानकारी देना ताकि दुर्घटना से पूर्व सुरक्षा के उपाय संभव हो सके है।आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी व कार्य योजना तैयारी कर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन आदि के लिए पहले से तैयार रहने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना संचालित की जा रही है बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सुरक्षित मानक तैयार करना है। प्रशिक्षण में शाला आपदा प्रबंधन की योजना बनाना, प्राथमिक फस्टएड कैसे किया जाता है, आपदा के समय स्कूल स्तर पर सर्च और तात्कालिक बचाव कैसे करना है कि जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में स्कूल स्तर पर माकड्रिल कैसे करते है इसको भी सिखाया गया।आपदा के साथ-साथ मौसम परिवर्तन, बाल संरक्षण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, कुपोषण के विषयों में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शाला प्रबंधन समिति गठन कैसे करना है, आदि की जानकारी दी गई।