Blog

CG:यहां की पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान इतने लाख के जेवरात मिले!

आभूषण के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में सवार

रायगढ़/महासमुंद/ स्थानीय पत्रकार के मुताबिक 2 दिन पहले आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन की चौकसी भी बढ़ गयी है। इस दौरान पुलिस को सोने-चांदी के जेवहरात का जखीरा मिला है। जांच के दौरान पुलिस को 23 लाख रुपये के जेवहरात मिले हैं। जानकारी के मुताबिक कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट टेमरीनाका (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान खरियार रोड, ओडिसा की तरफ से एक वेन डिलवरी वाहन क्रमांक RJ 14 GL 4332 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास रोका गया। कार में 2 व्यक्ति बैठे मिले। जिससे पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मत इस्लाम तथा बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम देवेन्द्र कुमार झारखरिया बताया।

पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बैंग रखा हुआ मिला। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और कार डिक्की को खुलवाकर चेक किया गया तो कार की डिक्की में एक काला रंग का बैंग मिला जिसे खोल कर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी की आभूषण मिला। बैग में कुल 37.600 कि.ग्रा. चांदी के ज्वेलर्स बैग सहित होना बताया गया, जिसमें से कुल चांदी का ज्वेलर्स 23 कि.ग्रा. का बिल में होना लेख है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 23,00000 रूपये का लिखा होना पाया गया।

टीम के द्वारा दोनो व्यक्तियों को पुछताछ हेतु थाना लाया गया, देवेन्द्र कुमार झारखरिया को चांदी के जेवर के वैध कागजात के संबंध में नोटिस दिया गया जो नोटिस के संबंध में बिल के कम्प्यूटर के द्वारा निकाला गया प्रति, तथा बिलटी की एक छायाप्रति दिया गया, परन्तु चांदी के दस्तावेज जिसमें कहां से खरीदा है, इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया। जप्त बैग को गवाहों के समक्ष ताला खुलवाकर सोनार से चेक कराया गया जो बैग सहित 37 कि.ग्रा. तथा 92 प्रति. शुद्ध एवं पियोर चांदी 21.275 कि.ग्रा. का होना पाया गया।

उक्त चांदी के आभूषण के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में सवार देवेन्द्र कुमार झारखरिया नें बताया कि ओडिशा से खरीदी एवं बिक्री कर रायपुर जाना बताया। संदिग्ध व्यक्तियों का आचरण भी संदिग्ध था। चांदी की आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से 37.600 कि.ग्रा. चांदी के आभूषण जुमला कीमती 2300000 रूपये जप्त कर थाना कोमाखान में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!