Blog

प्राथमिक स्कूल कटंगपाली हुआ अति जर्जर,बच्चों का भविष्य खतरे में,सरपंच व प्रधान पाठक ने की उप अभियंता से लिखित शिकायत, ग्रामीण अभिभावकों ने विधायिका उत्तरी गणपत जांगड़े पर भरोसा जताया….!

प्राथमिक स्कूल कटंगपाली हुआ अति जर्जर,ग्रामीण,अभिभावकों ने विधायिका पर जताया भरोसा

रायगढ़बरमकेला:-विकासखंड बरमकेला के कटंगपाली (ब) शासकीय प्राथमिक शाला भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। भवन लगभग खंडहर होने की स्थिति में पहुंच चुका है। वह कभी भी गिर सकता है या गंभीर हादसा हो सकता है। सरपंच और प्रधानपाठक ने आर ई एस विभाग के मुख्य अभियंता को आवेदन देकर भवन को गिराने और नया भवन बनाने की मांग की है। बावजूद जर्जर भवन की मरम्मत व नवनिर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने पर मजबूर हैं।



सरपंच व प्रधान पाठक ने मुख्य अभियंता से की लिखित निवेदन

प्रधान पाठक और सरपंच ने बच्चो के भविष्य को देखते हुवे मुख्य अभियंता आर ई एस विभाग को लिखित निवेदन किया है की प्राथमिक शाला कटंगपाली ब अति जर्जर हो चुका है। इसलिए बच्चो को बिठाकर अध्यापन कराना मुश्किल हो चुका की, अतः कटंगपाली ब मे नया भवन स्वीकृत कराकर जल्द निर्माण कराने की कृपा करें। ताकि छोटे बच्चो की जान मे कोई जोखिम ना हो और पठन- पाठन अनवरत चलता रहे।

विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े पर अभिभावकों ने जताया भरोसा

हमारे संवाददाता ने जब इस विषय पर अभिभावकों और ग्रामीणों से उनकी राय जाननी चाही तो उनका कहना था की प्राथमिक शाला की हालत देखकर बच्चो को स्कूल भेजने से डर लगता है। अगर शाला की ऐसी ही हालत रही तो ग्रामीण बच्चो के साथ कभी भी दुर्घटना घटित होने की आशंका हैँ। इसके लिए समस्या की जानकारी विधायक के कानो तक पहुंचनी चाहिए हम भी पहुंचाएंगे, आप मिडिया भी पहुंचाइये, फिर वो बच्चो के भविष्य को लेकर जरूर संबंधित विभाग को आदेशित करेंगी, उन्हे अपने संवेदनशील विधायक पर पूर्णतः विश्वास है…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!