CG:यहां के थाने में युवक की मौत के बाद गरमाई राजनीति,एसपी ने थानेदार और आरक्षक को किया सस्पेंड, पूर्व सीएम ने ट्वीट करके कहा~लीजिए अब चौथे जिले में~आगे पढ़िए अन्दर की खबर…
रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~9827950350
रायगढ़।बलरामपुर जिला में पुलिस थाने में युवक की लाश फांसी के फंदे पर मिलने के बाद एक बार फिर सूबे की राजनीति गरमा गयी है।पूछताछ के लिए थाना बुलाये गये युवक की लाश बाथरूम में फांसी के फंदे पर मिलने के बाद कल देर रात तक नाराज लोगों ने जहां प्रदर्शन करते हुए थाने में पथराव कर दिया। वहीं इस घटना के बाद एसपी ने थानेदार और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। दूसरी तरफ इस घटना को लेकर कांग्रेस एक बार फिर सूबे हमलावर हो गयी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक बार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गृहमंत्री को बदलने की बात कह दी है।
गौरतलब है कि बलरामपुर जिला में गुरूवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग में प्यून के पद पर पदस्थ गुरूचरण मंडल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। गुरूचरण की पत्नी पिछले 20 दिनों से लापता थी, इस मामले की विवचेना के लिए पुलिस द्वारा गुरूचरण को कई बार थाने में पूछताछ के लिए पहले भी बुलाया गया था। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस पूछताछ के नाम पर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित कर रही थी। जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए लाश को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। मृतक के पिता के इन आरोपों को पुलिस अधिकारी खारिज कर रहे है।
वहीं इस घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था। गुरूवार की शाम नाराज लोगों ने एनएच पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नाराज लोगों ने थाने में जमकर पथराव भी कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का लाठीचार्ज भी किया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। इस घटना के तूल पकड़ते ही एसपी ने देर रात थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ बलरामपुर में हुए इस घटना को लेकर कांग्रेस एक बार फिर हमलावर हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा को हटाने की मांग की है।
उन्होने एक्स पर लिखा कि प्रदेश के चैथे जिले बलरामपुर में बवाल शुरू हो गया है। पहले तीन-तीन जिलों के कलेक्टर-एसपी को हटाया जा चुका हैं। कितनों को बदलेंगे ? गौरतलब है बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की थाने में हुई मौत को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जहां इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर कांग्रेस एक बार सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार और गृहमंत्री को घेरने में जुट गयी है।