महिला ने ऐसा क्यों कहा”महिला हूं…माल नहीं”यहां के सासंद पर भड़कीं महिला नेत्री~आगे पढ़िए news mirchi~24
रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
महिला हूं…माल नहीं … सांसद पर भड़की महिला नेत्री,
सांसद ने कहा था…यहां ऑरिजनल माल चलता है..इंपोर्टेड नहीं…
((Aaa))) news agency
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमायी गयी है। आरोप प्रत्यारोप का दौर पूरजोर चल रहा है। इस बीच, शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दिया है।
अरविंद सावंत ने शाइना के शिंदे गुट से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाया और कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चलता है।अरविंद के इस बयान पर विवाद बढ़ गया है और शाइना ने इसके जवाब में महिला कार्ड चला है और कहा, महिला हूं, माल नहीं हूं।
दरअसल, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होगा।शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती हैं!
शिवसेना से टिकट घोषित होने के बाद शाइना ने बीजेपी छोड़ दी है. वो अब तब बीजेपी की प्रवक्ता थीं. शाइना को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सांवत ने कहा, उनकी हालत देखिए. वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं. टिकट मिला शिंदे सेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं।
उद्धव गुट के सांसद सावंत के बयान पर शाइना ने खासी नाराजगी जताई और पलटवार किया है. शायना एनसी ने कहा, वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं. एक सक्षम महिला, जो एक प्रोफेशनल है और राजनीति में आती है. आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं ?
शाइना का कहना था कि कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठेगी. अरविंद सावंत जानते हैं कि ये कोई मामूली औरत नहीं है जो निकल पड़ी है. जनता इनको बेहाल करेगी. ये महिला का सम्मान करना नहीं जानते हैं. शाइना ने एक्स पर लिखा, महिला हूं, माल नहीं।