Blog

CG:इस अफसर ने लगाया गजब का जुर्माना”मुर्गा-दारू के साथ लिये इतने हजार रुपये कैश~यहां के कलेक्टर से शिकायत~आगे पढ़िए न्यूज मिर्ची~24

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..98279-50350
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर के पास एक अजीबो गरीब शिकायत पहुंची है।जुर्माने के नाम पर ग्रामीण से पैसा, दारू और मुर्गा लेने की शिकायत उजागर होने के बाद कर्मचारी सकते में है। ग्रामीण ने कलेक्टर को दी शिकायत में केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवर और बाबू पर 15 हजार रुपये, दारू और मुर्गा लेने का आरोप लगाया है। शिकायत की कॉपी पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है।

ग्रामीण ने कलेक्टर से मांग की है कि वो इस मामले में अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। ग्रामीण ने शिकायत में कहा कि एक जमीन पर उसका कब्जा करीब 20 साल से हैं। लेकिन इसी बीच रमेश शर्मा नाम के शख्स ने अधिकारी के साथ मिलकर उस पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा दिया।

रंजीत सिंह घोड़बंधा गांव के जाति मोड़ का रहने वाला है। आरोप है कि ग्रामीण रंजीत कुमार को 1000 रुपये पहले जुर्माना किया गया। जब ग्रामीण ने चलाये गये प्रकरण की नकल मांगी, तो उस पर पटवारी से दोबारो जुर्माना करने की धमकी दी गयी। बाद में तहसीलदार ने उसे डरा धमकाकर 15 हजार रुपये,1 बोतल दारू और 2 किलो मुर्गा जुर्माना में लिया। उसके एवज में ग्रामीण को सिर्फ 1000 की रशीद दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!