छत्तीसगढ़

CG:इधर 70 साल के बुजुर्ग का ऑपरेशन हो रहा था”और मरीज”तू 16 बरस की तो मैं 17 बरस का देखिए~एक्सक्लूसिव वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279-50350

सर्जन ने अपनी सर्जरी शुरू की..बुजुर्ग बिंदास होकर फिल्मी गाने गुनगुनाने लगा…

रायगढ़/छत्तीसगढ़/जांजगीर-चांपा आपरेशन थियेटर का माहौल कैसे रहता है यह तो सर्जन और आपरेशन टेबल पर लेटे मरीज ही अच्छी तरह जान ओर समझ सकता है। पर इससे इतर जांजगीर के एक निजी नर्सिंग होम के आपेरशन थियेटर का माहौल ही कुछ अलग था। 70 साल के बुजुर्ग गंगाराम का हार्निया का आपरेशन करने सर्जन ने अपनी सर्जरी शुरू की। बुजुर्ग बिंदास होकर फिल्मी गाने गुनगुनाने लगा। गाना भी कोई ऐसा वैसा नहीं।

राेमांटिक और अपने जमाने का सुपर डुपर हिट सांग।

तू 16 बरस की तो मैं 17 बरस का। सर्जन का तो आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं रहा,उनका इशारा पाते ही आपरेशन के लिए मौजूद चिकित्सक व स्टाफ ने झट वीडियो बना लिया। यही वीडियो अब इंटरनेट मीडिया प्लेटाफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लाइक और कमेंट्स भी उसी अंदाज में आने लगा है।

आपरेशन थियेटर में गंगाराम का आपेरशन हो रहा था और वह बिंदास गाना गा रहा था। यही नहीं डाक्टर से यह भी पूछ रहा था कि आपरेशन में और कितना समय लगेगा। आपरेशन सफल रहा। गंगाराम को चिकित्सकों की देखरेख में फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है।

ये है हर्निया

पेट और पीठ की मांसपेशियों का कमजोर होना हर्निया बीमारी की मुख्य वजह है। आमतौर पर ज्यादा वजन उठाने का कार्य करना, मोटापा, किसी चोट का ऑपरेशन होना,

धूम्रपान, पुरानी खांसी, कब्ज, ज्यादा बच्चों का जन्म आदि भी इस बीमारी की मुख्य वजह है। इससे मांसपेशियों में कमजोरी आती है।

हर्निया पेट में होने वाली समस्या है। इसके कारण होने वाला दर्द असहनीय होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!