Blog

रायगढ़ के गुरुद्वारे में  आज रक्तदान~साहेबजादों को सिक्ख समाज और पुरुषवानी परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित”क्या कहा सतपाल सिंघ बग्गा ने पढ़िए…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

शिविर का आयोजन…आज से

रायगढ़।शहर के मिलनसार और व्यवहार के धनी सिक्ख समाज के सक्रिय सदस्य सतपाल सिंघ बग्गा ने रक्त शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज गुरुवार को सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के चार साहेबजादे की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर ” गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा, सदर- बाजार, रायगढ़ में लगाया जाएगा।

जो प्रात: 10:30 बजे से साथ 5:00 बजे तक चलेगा। वहीं हिन्दू-धर्म की रक्षा के लिये गुरु तेगबहादुर जी ने बलिदान दिया। उनके पद-चिन्हों पर चलते उनके चारो साहेबजादों) पोते (चार- ने भी अपने देश और धर्म की आन-बान और शान के लिये अपनी शहादत दी।

यह रक्तदान शिविर लगाकर रायगढ़ सिक्ख समाज और पुरुषवानी परिवार, चार साहेबजादों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!