रक्त वीर विमल अग्रवाल की वार्ड नंबर 19 से पार्षद पद के लिए है~सशक्त दावेदारी>>>
छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व समाजसेवी रक्तवीर विमल अग्रवाल ने वार्ड नंबर 19 से अपनी सशक्त दावेदारी ठोक दी है। विमल अग्रवाल जो अपने क्षेत्र में ही नही अपितु पूरे अंचल में एक प्रभावशाली और सक्रिय समाजसेवी युवा के रूप में पहचाने जाते हैं, विमल अग्रवाल की खास पहचान उनके द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर और आम जनमानस के लिए विगत 10 वर्षों से रक्त की उपलब्धता उनके द्वारा यथासंभव की जा रही है, चाहे कोरोना काल हो या डेंगू ने रायगढ़ में पैर पसारे हो विमल अग्रवाल एक ऐसा नाम है जो 24 घंटा दिन रात निरंतर लोगों की सेवा के लिए तत्पर खड़े रहे हैं, उनके इसी सहयोगात्मक व्यवहार से वार्ड के आमजनो के बीच उनकी मजबूत पकड़ को कहीं से भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। रायगढ़ अंचल में किए गए उनके सामाजिक कार्यों और सक्रिय भूमिका ने उन्हें जनता के बीच एक विश्वसनीय चेहरा बना दिया है।
बीजेपी के इस युवा नेता को पार्टी के वरिष्ट नेताओ और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का भी पूरा समर्थन प्राप्त है। विमल का मानना है कि वार्ड नंबर 19 में विकास और सुशासन को लेकर जनता उनके साथ खड़ी है। चुनाव में दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद विमल अग्रवाल की दावेदारी के बाद से ही मानी जा रही है साथ ही वार्ड नंबर 19 में चुनावी माहौल और अधिक गर्म हो गया है। विमल अग्रवाल के चुनावी समर में उतरने की खबर से ही अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी अपनी रणनीतियों को मजबूत करने में जुट गए हैं क्यंकि विमल प्रत्येक जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर आने वाले विषम परिस्थितियों में उनके साथ सबल बनकर खड़े रहे है चाहे कोविड का आपात का अवसर रहा हो या डेंगू की दस्तक विमल का सहयोग सम्पूर्ण शहर को ज्ञात रहा है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विमल अग्रवाल का विजन जनता को कितना प्रभावित करता है।