
रायगढ़ शहर और जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्ककरें~98279-50350
रायगढ़:चेट्रीचंड्र जन्मउत्सव के उपलक्ष्य में सिंधी समाज रायगढ़ द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह रक्तदान शिविर 26 मार्च 2025, बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित होगा!

इस रक्तदान शिविर में सिंघी कॉलोनी पक्की खोली स्थित सिंधु भवन में आयोजित किया जायेगा। जहां शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और रक्त की कमी को पूरा करना है।सिंधी समाज रायगढ़ के सदस्य इस महोत्सव के दौरान समाज के लोगों से अपील भी कर रहे हैं~कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और इस शिविर में पुण्य के भागी बने…

सिंधी समाज के पदाधिकारी इस आयोजन के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं~ताकि रक्तदान को एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाया जा सके।रक्तदान के इस शिविर में सभी नागरिकों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
(सिंधी समाज रायगढ़,छःइ)