Blog
चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)महोत्सव के लिए 10 अप्रैल को सामान्य अवकाश घोषित!

रायगढ़,3 अप्रैल 2024/ राज्य शासन द्वारा आगामी 10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)महोत्सव के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है।उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी आदेश के अनुसार चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)हेतु मंगलवार 9 अप्रैल को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था। जिसमें राज्य शासन द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए 9 अप्रैल मंगलवार के स्थान पर 10 अप्रैल को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)महोत्सव के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है।