नगर निगम के पार्षद पंकज कंकरवाल के बड़े भाई मनीष कंकरवाल का दु:खद निधन~उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 9 बजे स्थान निवास कसेरपारा से कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकाली जायेगी!

शोक संदेश
रायगढ़।नगर निगम वार्ड क्रमांक 23 के वरिष्ठ पार्षद और मिलन सार व्यहवार के धनी एवं एमआईसी सदस्य पंकज कंकरवाल के बड़े भाई मनीष कंकरवाल का बीते सोमवार को रायपुर राजधानी के एक निजी अस्पताल में दु:खद निधन हो गया…जिनकी अन्तिम यात्रा आज सोमवार सुबह प्रातः09:00 बजे स्थान निवास चक्रधर नगर कसेरपारा से कयाघाट मुक्तिधाम के लिए…निकाली जायेगी!
अपनों को हंसाने वाले सबको रूलाकर चल दिए…मनेष
शहर वासियों को लंबे समय से हंसाने वाले मनेष उर्फ मनीष कंकरवाल आज सबको रुला कर चल दिए।रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी तथा रायगढ़ नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान ने अपने फेसबुक अकाउंट से लिखा कि छत्तीसगढ़ कॉमेडी क्लब के अध्यक्ष,रायगढ़ निवासी मनीष कंकरवाल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।उन्होंने हास्य और मनोरंजन के माध्यम से समाज में सकारात्मकता फैलाने का कार्य किया।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शांति


अपनों के साथ बिताए हुए यादगार पल…देखिए वीडियो