छत्तीसगढ़

आज भी अपनी टीम के साथ निगम आयुक्त श्री सिंह जल भराव एवं साफ सफाई का जायजा लेने निकलें…देखिए वीडियो

रायगढ़ शहर में जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्ककरें~98279-50350

जल भराव क्षेत्र एवं बड़े नालों का किया निरीक्षण…

रायगढ़ शहर व जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जल भराव की स्थिति नहीं बने और नालों से पानी अच्छी तरह से बहाल हो सके।इसके लिए आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा सुबह 6:00 से शहर के जल भराव क्षेत्र एवं बड़े नालों का निरीक्षण किया जा रहा है।

इस दौरान रामनिवास टॉकीज चौक के पास ह्यूम पाइप डालने और सड़क निर्माण की प्रक्रिया सहित पानी पाइपलाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

यहां रामनिवास टॉकीज के बगल से लगे घर के छत के ऊपर से भी नाले से पानी निकासी की स्थिति का जायजा लिया गया एवं जल भराव की स्थिति बनने पर सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था को देखा गया।

इस दौरान पोकलेन और गैंग लगाकर पूरे नाले को रामनिवास टॉकीज से लेकर गंधरी अंडरब्रिज पुल तक नाले में जमे मलवा, कचरा, झाड़ियां की सफाई करने के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नाले का चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अंडरब्रिज के पास पानी निकासी के लिए एक दीवार को तोड़ने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण पर कड़ाई से जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!