CG:महादेव बुक के बाद…अब इस बुक का खुलासा, 20 करोड़ का ऑनलाइन सट्टा कारोबार उजागर…इतने खाईवाल यहां से हुए गिरफ्तार…!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

ऐसी पहुंची पुलिस….दुबई तक?
रायगढ़।छत्तीसगढ़ में ‘महादेव बुक’ के बाद ‘शिवा बुक’ सट्टा एप की एंट्री हो गई है। खैरागढ़ पुलिस के मुताबिक ‘शिवा बुक’ नाम के सट्टा एप के जरिए 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया है, जांच में इसका कनेक्शन दुर्ग और नागपुर दो जगहों पर मिला। बताया जा रहा है एप का कनेक्शन दुबई तक है।

मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। सटोरिए महाराष्ट्र के नागपुर में किराए से एक फ्लैट लिए थे, जहां से इसका संचालन किया जाता था। मोबाइल-लैपटॉप से ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्टा खिलाते थे।पुलिस ने नागपुर से 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की है, सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और कैश जब्त किए गए हैं।
ऐसी पहुंची पुलिस….
जांच में सामने आया है कि जिस सर्वर से महादेव बुक चलाया जाता था उसी सर्वर से इस ‘शिवा एप’ का भी इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस इस डिटेल्स की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, कहीं इसका कनेक्शन हवाला, ड्रग्स और बिटकॉइन के संदिग्ध लेनदेन में तो नहीं।

पुलिस के मुताबिक छुई खदान थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा और जुआ खिलाने की शिकायत पर 18 जून को एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, तब शिवा बुक सट्टा एप की जानकारी मिली थी। इसकी जांच के बाद दुर्ग और नागपुर में इसके दो ब्रांच का पता चला, जहां कार्रवाई की गई।
