Blog

लारा स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के आदेश से पालक पेशोपेश में….बैंगलुरु और मैसूर का टूर और ये भीषण गर्मी …

रायगढ़। पुसौर क्षेत्र के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल इस भीषण गर्मी में छात्रों को एजुकेशनल टूर पर ले जा रही है। एक तरफ जहां भीषण गर्मी को देखते हुए शासन द्वारा स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दिया है वहीं दूसरी ओर लारा स्थित स्वामी नारायण गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल का अलग फरमान काम कर रहा है। पालक भी इस भीषण गर्मी में नौनिहालों को भेजना नहीं चाहते हैं परंतु स्कूल प्रबंधन के आदेश के आगे नतमस्तक हैं। भले ही आज अचानक मौसम ने करवट बदला है लेकिन हर जगह तो ऐसा मौसम नहीं हो सकता।

भीषण गर्मी पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है ऐसे में नौनिहालों पर भीषण गर्मी का बुरा असर पड़ने को लेकर पालकों की चिंता भी लाजमी है।
लारा स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन के आगे पलक भी परेशान है प्रबंधन के आदेश के खिलाफ पालक जा नहीं सकते है और अपने मौनिहालो को प्रबंधन के आदेश के विरुद्ध न भेजना चाहे तो भी नहीं भेज सकते कुल मिलाकर बच्चों को भेजना भी उनकी मजबूरी है।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर जानने की कोशिश की गई कि क्या गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन द्वारा इस भीषण गर्मी में बैंगलोर और मैसूर ट्रिप पर ले जाने अनुमति मांगी गई है या नहीं। डीईओ बाखला से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने किसी कारणवश मोबाइल रिसीव नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!