रायगढ़:स्टेशन चौक स्थित पंचायती धर्मशाला में कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज द्वारा इस तारीख से फिजियोथेरेपि कैम्प का आयोजन..!
प्रातः 9 बजे से 12 बजे एवं शाम 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा।

रायगढ़।कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज द्वारा सर्वजन हेतु फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन 22 तारीख 22 से 26 तारीख तक किया जायेगा,जिसका समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे एवं शाम 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा।फिजियोथेरेपी जोधपुर के प्रख्यात फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर ए.आर. चौधरी द्वारा दी जायेगी उनके साथ उनकी टीम जिसमे 2 डॉक्टर और चिकित्सा देने का कार्य करेंगे।इस कैम्प का आयोजन रायगढ़ के हृदय स्थल श्री पंचायती धर्मशाला, स्टेशन चौक के पास में किया जा रहा है साथ ही कुल 5 दिनों की चिकित्सा में प्रति व्यक्ति से केवल एक बार पंजीयन शुल्क 50₹ लिये जायेंगे।वह व्यक्ति जिन्हें ब्लड प्रेशर, कमर दर्द, हाथ व पैर का सुन्न रहना, शुगर साइटिका दर्द, जोड़ो का दर्द, थाइरोइड पुराना सिर दर्द, लकवा, नींद ना आना, गैस, कब्ज, घुटना दर्द, सर्वाइकल दर्द, मोटापा आदि को चिकित्सा दी जायेगी।
समाज के अध्यक्ष श्री हेमंत चावड़ा ने बताया कि कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज अपने समाज के साथ साथ सभी वर्गों के उत्कर्ष हेतु कटिबद्ध है इसी कड़ी में रायगढ़ के जरूरतमंद हेतु इस कैम्प का आयोजन महिला मंडल व युवा मंडल के सहयोग से किया जा रहा है साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका फायदा मिले व अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर चिकित्सा का लाभ ले ये अपील अध्यक्ष ने सभी से की है।
इस कैम्प से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु समाज द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है जिससे किसी को भी किसी प्रकार की तकलीफ का सामना ना करना पड़े।
संपर्क- 9617003700, 8817823147, 9425250800