छत्तीसगढ़ के इस जिले में…लोगों का मन मोह रहा मकरी दरहा जलप्रपात..ड्रोन कैमरे में हुई कैद..खूबसूरत तस्वीरे-पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

छत्तीसगढ़ के इस जिले में…लोगों का मन मोह रहा मकरी दरहा जलप्रपात..ड्रोन कैमरे में हुई कैद
सारंगढ़ । क्षेत्र के इस खूब सूरत जगह का आनंद जरूर लीजिए । यह झरना सारंगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है । अगर आप सारंगढ़ से आते हैं तो सारंगढ़ से बंधापाली वाले रास्ते में , मल्दा से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर यह खूबसूरत नजारा आप देख सकते हैं । यूं तो यहां पर आसपास गांव के लोग आनंद लेने के लिए जाते हैं । सारंगढ़ का एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात जो रायगढ़ से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में है व चंद्रपुर से लगभग 15 किलो मीटर की दूरी में है और सारंगढ़ से 25 किलोमीटर की दूरी में स्थित है । यह वाटरफॉल बरसाती वाटर फॉल है । यहां बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात बनता है।

यहां जाने के लिए आपको सारंगढ़ से गोड़म और गोड़म से बंधापाली में कपिस्दा , सोनाडुला से अमलीडीपा डैम के उप्पर से होकर जाना है , जहाँ मकरी ग्राम यह जलप्रपात स्थित है । सारंगढ़ से बरमकेला रोड में बंधापाली से भी यहाँ पहुंचा जा सकता है । यह वाटर फॉल लगभग सात अलग- अलग जगहों में बनता है और यह बहुत ही खूबसूरत है।

यहाँ दो जलप्रपात अलग है.. और बाकी पांच जलप्रपात एक साथ एक ही जगह गिरता है । ड्रोन कैमरे से यह जलप्रपात बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है ,सारंगढ़ जिला में इससे खूबसूरत जलप्रपात और कहीं नहीं है एक साथ इतना सारा जल प्रपात है कि-यह आपका मनमोह लेगा…!
