ब्रेकिंग : CM के पिता की तबीयत बिगड़ी….हेलीकाप्टर से ले जाया गया रायपुर….रात में जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24


रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत बिगड़ गयी थी। बताया जा रहा है कि कल सोमवार को कोरिया गये हुए थे, इसी दौरान उनके पिता की तबीयत खराब हो गयी, उन्हें आनन-फानन में नजदीकी जिला अस्पताल लाया गया। जिसके बाद आज सुबह उन्हें रायपुर ले जाया गया।फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। उन्हें कोरिया से हेलीकाप्टर से रायपुर लाया गया था,जिसके बाद उनका इलाज रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल जारी है। कोरिया संवाददाता के बताए मुताबिक सोमवार देर रात जैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी विधायक गुलाब कमरो व मनेन्द्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू को मिली तत्काल फोन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग बातचित करके उन्हें नजदीकी जिला अस्पताल में एडमिट करवाया…तथा थोड़ी देर बाद स्थानीय विधायक और उनके समर्थक अस्पताल ईलाज की जानकारी लेने पहुँचे।वही कलेक्टर ,एसपी,सीएमएचओ सहित प्रशासनिक अमला भी मौजूद था।।जानकारी के मुताबिक उन्हें मध्यप्रदेश जाना था। उसी दौरान रात में वो कोरिया रेस्ट हाउस में रूके थे।...आगे जो भी अपडेट आएगा हम आप तक पहुंचाएंगे।।।।