पीड़िता को न्याय दिलाने उमेश पटेल सक्रिय
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…9827950350
रायगढ़ से लगे हुए पुसौर थाना क्षेत्र में विगत दिनों गैंगरेप का मामला सामने आया था..इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भाजपा सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासन आने के बाद अपने आप में खोये रहे,अपनी ही पीठ थपथपाते रह रहे हैं।
ऐसे स्थिति में प्रदेश में तरह-तरह के अपराधों को जगह मिलती गई जिसमें दोषियों पर नकेल कसने के बाजाय छुट मिलने से आपराधियों में अपराध दिनों दिन बढने लगे जिससे अपराधों की संख्या और श्रेणी दोनों में इजाफा हो रहा है।
पुसौर क्षेत्र एक शांत एरिया है, जहां बडे अपराध प्रायःकम होते रहे हैं,लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा शासन आई है~जिसमें अपराध का स्तर ऐसा बढा है > कि अब छ.ग. चिन्हांकित होगा चूंकि यह घटना देश में हुये अनाचार में दुसरे क्रम में हैं। पुसौर थाना क्षेत्र में एक ऐसा सामुहिक अनाचार वाकिया हुआ है,जिसमें यदि पुलिस प्रशासन का भय होता तो शायद ऐसी घटना नहीं होती इसके अलावा पुलिस का कोई भय नहीं रहा इसलिये पीड़िता महिला 5 घंटे तक आरोपियों के बीच लाचार रही और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। उपरोक्ताषय को लेकर आपसी मंत्रण करने के बाद कांग्रेस पिसीसी चिफ के मार्गदर्शन में पुर्वमंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल एवं जिला पंचायत आकाश मिश्रा पुसौर थाना आये,और पीड़िता के यहां जाकर उसकी खोज खबर लेते हुये उसे न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।
इस संबंध में कांग्रेस प्रदेष सचिव आकाश मिश्रा ने बताया कि पुसौर थाना क्षेत्र के 140 ग्राम में आज तक इस तरह की घटना कभी नहीं हुई थी लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा शासन आई है अपराध लगातार बढ रहे हैं जो समाज को शर्मसार कर दिया है।।वहीं पिडितों को शासन द्वारा यथोचित और तत्काल न्याय भी नहीं मिल रहा है.