सदन:आज दो सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएंगी”जिसके बाद प्रश्न काल”मुख्यमंत्री सहित ये मंत्री देंगे जवाब…
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क,करें…98279-50350
विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, मुख्यमंत्री सहित ये मंत्री देंगे जवाब, शिक्षा, राजस्व व वन विभाग से जुड़े उठेंगे सवाल, अनुपूरक भी होगा पेश
रायगढ़।छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज दो सदस्यों को श्रद्धांजलि देने से सत्र की शुरुआत होगी। राज्यसभा के पूर्व सांसद श्रीगोपाल व्यास और मध्यप्रदेश के वक्त विधायक रहे नंदाराम सोरी को आज सदन में श्रद्धांजलि दी जायेगी।
शोक जताने के बाद सदन की कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित होगी, जिसके बाद प्रश्न काल होगा।
आज विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सवालों का जवाब देंगे। आज राजस्व, शिक्षा, वन, जल संसाधन विभाग से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे।
आज डिप्टी सीएम अरुण साव आज निकाय चुनाव से संबंधित अध्यादेश को सदन की पटल पर रखेंगे।चार अलग-अलग निकाय चुनाव के संशोधन से संबंधित अध्यादेश को सदन में पेश किया जायेगा।, आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल और केदार कश्यप भी पटल में पत्र को रखेंगे।
ध्यानाकर्षण में अजय चंद्राकर, भावना बोहरा, अंबिका मरकाम, जल जीवन मिशन की अनिय़मितता का मुद्दा उठायेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष बारदाराना खरीदी में अनियमितता का मुद्दा ध्यानाकर्षण में रखेंगे। वहीं अनुपुरक बजट को सदन में पेश किया जायेगा।