राजनीति

28 से मुन्ना”कौशलेष और सुजीत”ने दावेदारी की ठोकी ताल”अब्दुल सलीम उर्फ मुन्ना का प्रेम नगर से पुराना प्रेम…आगे पढ़िए दो भाजपा एक निर्दलीय…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

प्रेम नगर में बरसेंगे प्यार के फूल..मुन्ना

रायगढ़ में लोकसभा विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी निभाने वाले मुस्लिम समाज के अब्दुल सलीम ने की भाजपा से दावेदारी…

रायगढ़।नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु वार्ड आरक्षण संपन्न होते इस बार के चुनाव में हर वार्ड से कई नये और फ्रेस चेहरे चुनाव लड़ने का मना बना रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड नं. 28 पंजरी प्लांट से राजनीतिक पार्टी भाजपा में सक्रिय रहने वाले शहर के अब्दुल सलीम उर्फ मुन्ना ने भी इस बार चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है

भाजपा के सक्रिय सदस्य अब्दुल सलीम उर्फ मुन्ना ने भी इस वार्ड से अपनी दावेदारी पेश कर दी है।अब्दुल सलीम उर्फ मुन्ना का…कहना है-कि प्रेम नगर और पंजरी प्लांट के वासियों से मेरा पुराना प्रेम उन्होंने आगे कहा कि भाजपा पार्टी में इतने लंबे समय तक सेवा करने का प्रतिफल उन्हें इस दफा जरूर मिलेगा।उन्होंने ने बताया कि 1990 में पार्टी ज्वाइन करने के बाद से वे लगातार भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। हर चुनाव में भागीदारी निभाते आ रहे हैं.. चाहे लोकसभा,हो या विधानसभा,नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का वो सफलता पूर्वक निर्वहन करते आए हैं।उन्होंने आगे कहा कि वार्ड नंबर 28 प्रेमनगर,पंजीरी प्लांट और केलो विहार कालोनी के लोगों के सुख दुख में शामिल होने के कारण उन्हें हमेशा उनका प्रेम मिलता रहा है।खासतौर पर प्रेमनगर में रहने वाले लगभग 300 लोगों से उनका पारिवारिक रिश्ता रहा है।और यही वजह है कि यहां के निवासी उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहते हैं। बहरहाल अब्दुल सलीम उर्फ मुन्ना ने वार्ड नंबर 28 से अपनी दावेदारी पेश कर दी है।अगर इस मर्तबा भाजपा उन्हें टिकट देती है तो इस वार्ड में कमल खिलना निश्चित है

कौशलेष वार्ड नंबर 28 से चुनाव लड़ेंगे..

रायगढ़।भाजपा के दिग्गज पार्षद कौशलेष मिश्रा की सीट आरक्षण के कारण प्रभावित हुई है। माना जा रहा है कि कौशलेष अब वार्ड क्रमांक 28 से चुनाव लड़ेंगे। कौशलेष रायगढ़ नगर पालिका परिषद के समय से लगातार पार्षद रहे है। भाजपा के कद्दावर पार्षद कौलशेष मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती शैल मिश्रा वार्ड क्रमांक 22 से पार्षद रही हैं। वहीं इस बार वार्ड क्रमांक 22 पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ है। यही वजह है कि कौशलेष मिश्रा को अपना वार्ड बदलना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कौशलेष वार्ड क्रमांक 28 पंजरी प्लांट, केलो विहार से चुनाव लड़ेंगे। इस वार्ड में पूर्व में 2004 में भी कौशलेष मिश्रा चुनाव लड़ कर विजयी रहे हैं। जिससे इस वार्ड में आज भी उनके समर्थकों की लंबी फेहरिस्त है। उल्लेखनीय है कि कौशलेष मिश्रा ने प्रथम बार 1994 में कसेर पारा से चुनाव जीता था इसके बाद वे कभी पिछे मुड़ कर नहीं देखे आस-पास के जिस भी वार्ड से उन्होंने चुनाव लड़ा सदैव विजयी रहे। 1994 के बाद 2004 में पंजरी प्लांट तो वर्ष 2009 में कौशलेष ने वार्ड क्रमांक 25 से चुनाव लड़कर विजयीश्री प्राप्त की थी। वहीं वर्ष 2014 में वार्ड क्रमांक 22 से चुनाव जीता था तथा 2019 में उन्होंने इसी वार्ड से अपनी पत्नी श्रीमती शैल मिश्रा को चुनाव लड़वाया था, वो भी विजयी रही।

सुजीत महतो निर्दल चुनाव मैदान में उतर की तैयारी कर रहे हैं….

रायगढ़। नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु वार्ड आरक्षण संपन्न होते इस बार के चुनाव में हर वार्ड से कई नये और फ्रेस चेहरे चुनाव लड़ने का मना बना रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड नं. 28 पंजरी प्लांट से राजनीतिक पार्टी में सक्रिय रहने वाले युवा सुजीत महतो ने भी पार्षद चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।
रायगढ़ शहर के हर वार्ड के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुजीत महतो यह नाम कोई परिचय का मोहताज नही है। सुजीत महतो कर्मठ नेता , समाजसेवी और युवाओं में लोकप्रिय के लिये जाना पहचाना जाता है। खासकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गो के अधिकार के लिये लड़ते हुए हर जरूरतमंदों की मदद करने में सुजीत ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड नं. 28 से चुनाव लडने पूरी तरह से तैयार है।
शहर के पंजरी प्लांट में रहने वाले युवा नेता सुजीत महतो का कहना था कि नगरीय निकाय चुनाव में हर एक युवा को अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने का अवसर जरूर मिलना चाहिए। ताकि चुनाव लडकर आम जनता का वोट हासिल करके नई सोच के साथ अपने क्षेत्र का समुचित विकास किया जा सके। आज की स्थित में अधिकांश पढ़े लिखे युवा बेरोजगार बैठे थे और यही कारण है कि बेरोजगारी के कारण शहर में अपराधिक घटना भी बढी है।
बहरहाल देखना यह है कि आने वाले दिनों में होनें वाले नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नये चेहरे सुजीत महतों को उसके वार्ड की जनता कितना आशीर्वाद देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!