फर्जी पुलिस बन कर वसूली करने पहुंचे” भाजपा नेता ने कर दी मारपीट,मौके पर ही व्यवसायी की मौत…एसपी ने न्यूज़ मिर्ची से पुष्टि करते हुए कहा कि…पढ़िए अन्दर की खबर
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…9827950350
रायगढ।भाजपा नेता और उनके कार्यकर्ताओं का रोज नया नया कारनामा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में देखने के लिए मिल रहा है।भाजपा युवा मोर्चा बरमकेला मंडल के महामंत्री गोकुल विश्वकर्मा के छोटे भाई नरेश विश्वकर्मा के ऊपर आरोप है कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी ग्राम मल्दा निवासी ठाकुर राम पटेल के दुकान पर वे नकली पुलिस वाला बनकर पहुंचे और व्यवसायी का भयादोहन करते हुए उस पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाने लगे। व्यवसायी से तथाकथित पुलिस बने भाजपा नेता ने शराब और पैसों की मांग की लेकिन व्यवसायी ने देने से मना किया और शराब बेचने की बात को नकार दिया तो मामला गालीगलौच और फिर मारपीट तक उतर आया। उसके पश्चात नरेश विश्वकर्मा के द्वारा लड़ाई झगड़ा और मारपीट की गई । जिससे मौके पर ही व्यवसायी ठाकुर राम पटेल की मौत हो गई। फर्जी पुलिसकर्मी की पिटाई से मौत और उसमें भाजपा नेता का नाम सामने आने के बाद सारंगढ में माहौल गर्मा गया। पुलिस थाने में जहां भीड जमा हो गई तो वहीं मामले को सेटल करने के लिए भी नेताओं ने ऐडी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया।
इस मामले में सारंगढ़ के एसपी पुष्कर शर्मा ने न्यूज़ मिर्ची 24 से पुष्टि करते हुए कहा कि एक घटना हुई है~उसमें अभी अपराध पंजीबद्ध कर रहे हैं… आरोपी बरमकेला तरफ का है>>उसकी डिटेल खंगाली जा रही है!आगे की करवाई जा रही है…