बड़ा हादसा”मजदूर के ऊपर गिरी भारी भरकम प्लेट”इलाज के दौरान मौत~आखिर कब जिम्मेदार अधिकारी लापरवाहों के खिलाफ लेंगे एक्शन…पूछता है~रायगढ़
रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़ जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट के रोलिंग मिल काम करने के दौरान दोपहर लगभग 12 बजे एक श्रमिक के ऊपर भारी भरकम प्लेट गिर गई...
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद प्रबंधन ने घायल श्रमिक को रायगढ़ के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है!
इस हादसे से MSP Steel & Power Plant कंपनी के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. वहीं कंपनी प्रबंधन इस मामले में कोई जवाब नहीं दे पा रहा है. हादसे को लेकर काम करने वाले श्रमिकों में भी काफी नाराजगी देखने को मिल रही है!!!
बहरहाल रायगढ़ के लोगों का कहना है~कि आखिर कब तक जिम्मेदार अधिकारी लापरवाहों के खिलाफ लेंगे एक्शन...जो सिर्फ मौत की रकम दिलवाकर मामले को रफा दफा करवा देते हैं..!