Blog

Video…📹छग के स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर…बालिकाओं का विशेष संकल्प..अपने बचत के पैसों से माहवारी स्वच्छता युक्त रायगढ़ के लिए विभिन्न स्कूलो को पैड्स व भष्मक मशीनो की दे रही सौग़ात…सिंहदेव ने विडियो कॉल के माध्यम से बालिकाओं का सराहना कर दिया धन्यवाद…ज़िले भर के समर्थकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कर अपने लाड़ले नेता को दी शुभकामनाएँ…!

ज़िले भर के समर्थकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कर अपने लाड़ले नेता को दिए शुभकामनाएँ...!

रायगढ़।प्रदेश के यशस्वी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी के 70 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश भर में विभिन्न समर्थकों द्वारा आयोजन किया जा रहा जिसमें रायगढ़ ज़िले में भी उनके समर्थकों द्वार स्कूलो में कॉपी पेन एवं वृद्ध व दिव्यांग बच्चों के बीच फल व खेल सामग्री वितरण कर शुभकामनाएँ प्रेषित किया गया…!

किंतु इसके साथ ही रायगढ़ शहर की कुछ जागरूक बालिकाओं द्वारा अपने बचत के पैसों से माहवारी स्वच्छता का संदेश देते हुए लाखों रुपए के मशीन व सैनिटेरी पैडस विभिन्न संस्थाओं को प्रदान किया गया साथ ही किशोरी बालिकाओं को पिरीयड्ज़ के दौरान होने वाली समस्याओं,मिथ्याओ और आवश्यक रख रखाओ के प्रति जागरूक भी किया गया, रायगढ़ शहर की बेटियाँ स्नेहा नीरज पोद्दर,मिस्टी पॉल,मानसी शर्मा,चंद्रिका,

काजल,बेबी द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिवस पर यह सराहनीय कदम उठाने की चर्चा पूरे जिले में है, इस पर बालिकाओं का कहना था कि जब प्रदेश के आम जन मानस के स्वास्थ्य को लेकर मंत्री जी इतने सजग है तो क्यों ना हम भी दो कदम आगे बढ़कर उनके कदम से कदम मिलाकर प्रदेश को स्वस्थ एवं स्वच्छ प्रदेश बनाने में अपनी छोटी भूमिका अदा करे,बताना चाहेंगे कि माहवारी के दौरान अधिकांश बच्चियाँ-महिलायें गंदे कपड़ों का इस्तेमाल करती है जो विभिन्न रोगों और समस्याओं का कारण बनती है जो आगे चलकर बाँझपन ,कैंसर से लेकर मौत का कारण बनता है…!

एक रीसर्च के मुताबिक़ सवाईकल कैंसर से प्रति 2 घंटे 1 मृत्यु होती है, जो हमें ईश्वर से वरदान के रूप में प्राप्त हुआ है वह हमारी ग़लतियों जागरूकता की कमियों की वजह विभिन्न समस्याओं का कारण बन रही अतः इसके प्रति समाज के हर वर्ग को जागरूक कर आपसी सहयोग से रायगढ़ जिले को माहवारी स्वच्छता युक्त बनाने का एक प्रयास किया गया है..!

उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी को उनके समर्थकों द्वारा विडियो कॉल के माध्यम से जोड़ा गया जिसमें उन्होंने ने स्कूल की किशोरी बालिकाओं से चर्चा की साथ ही रायगढ़ ज़िले हेतु महावारी स्वच्छता के लिए संकल्पित बालिकाओं की टीम की सराहना की एवं अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने आश्वासन देते हुए धन्यवाद भी दिया..।।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने युकाँ रायगढ़ के महासचिव सहित युवा नेताओं का विशेष योगदान रहा..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!