शिक्षा

वंदेमातरम व जयहिंद के जयघोष से गुंजित हुआ किण्डर वैली स्कूल…

बच्चों ने यादगार ढंग से मनाया गणतंत्र पर्व

रायगढ़:जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था किण्डर वैली स्कूल में हर राष्ट्रीय, सामाजिक पर्व व सांस्कृतिक कार्यक्रम को यादगार ढंग से मनाने की परंपरा रही है ताकि स्कूली बच्चों को प्रारंभिक स्तर से उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि हो। इन्हीं सिद्धांतों का परिपालन करते हुए स्कूल की डॉयरेक्टर श्रीमती रेणु थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को स्कूल में ऐतिहासिक व यादगार ढंग से मनाया गया।

शान से लहराया तिरंगा….

स्कूल की डॉयरेक्टर श्रीमती रेणु थवाईत ने सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर व देश के महापुरुषों की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कीं। इसके पश्चात गणतंत्र दिवस की खुशी में स्कूल स्टॉफ सदस्यों की उपस्थित में देश का तिरंगा झंडा शान से फहराया गया व राष्ट्रगान के पश्चात स्कूल परिसर वंदेमातरम व जयहिंद के जयघोष से गुंजित हो गया।

बच्चों को दी गई राष्ट्रीय पर्व की जानकारी…

डॉयरेक्टर श्रीमती रेणु थवाईत ने स्कूली बच्चों को सर्वप्रथम राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस पर्व के महत्व को अत्यंत ही सहज सरल ढंग से बताया। जिसे स्कूली बच्चे एकाग्रचित्त होकर सुने। इसके पश्चात पुनः स्कूल परिसर भारत माता के जयकारे व जयहिंद, वंदेमातरम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

वहीं श्रीमती रेणु ने कहा कि बच्चों को बेहतर संस्कार के साथ

साथ उनके बौद्धिक ज्ञान के स्तर को प्रखर बनाना हमारा मूल प्रयोजन है।जिसके लिए आधुनिक शिक्षा को तरजीह देते हुए ज्ञानार्जन कराया जा रहा है ताकि मासूम इन बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। इसके लिए संस्था के हम सभी सदस्य हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

मनभावन देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम….

किण्डर वैली स्कूल में पंद्रह अगस्त व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर्व पर खास देशभक्ति रंगारंग मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहीं इस बार भी गणतंत्र दिवस पर्व पर मनभावन देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

व स्कूल को रंगबिरंगे झालरों तिरंगे झंडे व गुब्बारे से सजाया गया था व सभी बच्चों के हाथों में तिरंगे झंडे थे। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनीं। स्कूल के बच्चे खूबसूरत परिधानों में सजकर अपनी प्रस्तुति दी व बच्चे देश भक्ति गीतों के साथ जमकर थिरकते हुए अपनी प्रतिभा व आत्मविश्वास से सभी का दिल निहाल कर दिया। कुछ बच्चों ने अपनी झांकी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तो कुछ ने महापुरुषों के गेटअप में उनके विचारों पर चलने का संदेश दिया।

इसी तरह स्कूल के कुछ होनहार बच्चों ने कविता पाठ व देशभक्ति का मधुर गीत सुनाकर राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम को हर किसी के लिए खास बनाया। बच्चों की प्रतिभा को देखकर अभिभावकगण भी अत्यंत खुश हो गए साथ ही संस्था के सदस्यों की गतिविधियों की हृदय से सराहना किए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात स्कूल के सभी होनहार बच्चों को शानदार प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। जिससे बच्चे भी अत्यंत ही मुग्ध हुए।

इनका रहा योगदान…

किण्डर वैली स्कूल में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के मनभावन देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने में स्कूल की डॉयरेक्टर श्रीमती रेणु थवाईत समस्त स्टॉफ टीचर, सहयोगी व स्कूली बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!