वार्ड क्रमांक 19 में श्री सिंहदेव पहुंचे~कार्यालय का शुभ उद्घाटन करने~उनकी बातों से प्रभावित होकर कई लोग हुए कांग्रेस में शामिल…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले गुरु घासीदास वार्ड 19 में कांग्रेस कार्यालय का शुभ उद्घाटन किया गया।

इसके पश्चात कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिहदेव ने अम्बिकापुर वार्ड क्रमांक 19 के प्रत्याशी तथा महापौर अजय तिर्की के पक्ष में उतरे जनसंपर्क में…श्री सिंहदेव ने महापौर प्रत्याशी अजय तिर्की एवं पार्षद प्रत्याशी शुभम जायसवाल के समर्थन में जनसमूह को संबोधित किया और कांग्रेस की नीतियों एवं विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

जनसंपर्क अभियान के तहत डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर जनता से समर्थन की अपील की। तथा कांग्रेस की विचारधारा और जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर कई लोगों ने बाबा की अगवाई में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जिससे पार्टी को और मजबूती मिली….!



