Blog

झीरम घाटी जांच के मामले में आयोग में हुई सुनवाई, प्रत्यक्षदर्शी ने जमा किया शपथपत्र…आगे पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

झीरम घाटी जांच के मामले में आयोग में हुई सुनवाई, प्रत्यक्षदर्शी ने जमा किया शपथपत्र…आगे पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।बहुप्रतीक्षित झीरम घाटी जाँच के मामले में शनिवार को शास्त्री चौक रायपुर स्थित झीरम घाटी विशेष न्यायिक जांच आयोग में सुनवाई हुई। जानकारो के मुताबिक इस सुनवाई में भी कोई खास जानकारी निकल कर सामने नहीं आ पाई है।हालांकि सुनवाई में घटना के प्रत्यक्षदर्शी दौलत रोहड़ा ने जाँच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश जस्टिस सतीश अग्निहोत्री और आयोग के सदस्य जी.मिन्हाजुद्दीन के समक्ष शपथ पत्र जमा किया।खास बात ये थी की शनिवार को इस सुनवाई से किसी बड़े निर्णय या जानकारी के निकल के आने की उम्मीद थी। हालाँकि ऐसा हो नहीं पाया और आज प्रत्यक्षदर्शी द्वारा शपथ पत्र जमा करा कर सुनवाई के लिए अगली तिथि दे दी गयी है। झीरमघाटी मामले की अगली सुनवाई अब 17 जून को रखी गयी है।

5 महीने पहले ही हुआ था आयोग का पुनर्गठन

ज्ञात हो कि झीरम घाटी हमले की जांच करने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने 5 महीने पूर्व ही जांच आयोग का पुनर्गठन किया था। बघेल सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए न्यायमूर्ति सतीश अग्निहोत्री को इस जांच आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। जबकि बिलासपुर हाई कोर्ट के पूर्व जज जी. मिन्हाजुद्दीन को जांच आयोग का सदस्य बनाया गया था…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!