बैठक के दौरान किस बात को लेकर नाराज हुए सीएम भूपेश बघेल , पसरा सन्नटा…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी की खबरें आई है.सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भूपेश बघेल नाराज़ हुए.उनके बिना जानकारी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुला ली गई,जिसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है.सूत्रों के मुताबिक CM ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होते हुए वे खुद विधायक दल के नेता को बुलाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में नहीं बुलाया जाएगा, तो फीड बैक कैसे मिलेगा.इस दौरान कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों ने रेडी टू इट और राशन दुकान के मसले को उठाया. इस दौरान जब सीएम भूपेश बघेल नाराज़ हुए तो सब खामोश हो गए.इसी बीच पीएल पुनिया ने भी जितेंद्र मिश्रा को फटकार लगाई है. तितेंद्र मिश्रा ने कहा था कि ढाई साल के मसले पर स्थिति साफ हो. इस पर पुनिया ने कहा कि ये इस स्तर की बात नहीं है. JP श्रीवास्तव ने अनुशासनहीनता का मामला उठाया, इस पर पुनिया ने कहा कि पार्टी देखेगी.