Blog
छत्तीसगढ़ न्यायधानी हाईकोर्ट के महिला अधिवक्ता लता नायक लीगल कमेटी में तीन वर्ष की लिए पेनल एडवोकेट के गरिमामय पद पर नियुक्त,आगे पढें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।छत्तीसगढ़ न्यायधानी हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता लता नायक को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर के लीगल कमेटी के चेयरमेन के द्वारा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट लीगल कमेटी में दिनाँक 01 सितम्बर, 2022 से दिनाँक 31 अगस्त, 2025 तक तीन वर्ष के लिए प्रतिष्ठत पेनल एडवोकेट के गरिमामय पद पर नियुक्त करने किया गया है….!

