छत्तीसगढ़
सुकमा:नए साल के पहले दिन दक्षिण बस्तर से आईं खूबसूरत तस्वीरे….देखिए




नए साल के पहले दिन दक्षिण बस्तर से आईं खूबसूरत तस्वीरे…दो लाख के इनामी नक्सली सहित सुकमा में करीगुंड़म की 9 महिलाओं समेत 44 नक्सलियों ने पूना नार्कोम अभियान से प्रेरित होकर किया आत्मसमर्पण।इसके बाद आत्मसमर्पित नक्सलियों के साथ सुकमा के एसपी सुनील शर्मा समेत आला अधिकारियों ने भोजन कर ये मेसेज दिया कि सरकार और प्रशासन आम आदमी के साथ है ।
इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिलेगा पुनर्वास नीति का लाभ।