विधायक प्रकाश नायक ने वॉर्ड क्रमांक 25 में किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वॉर्ड क्रमांक 9 और 25 में चुनाव जीतने का किया दावा..!!

रायगढ़।विधायक प्रकाश नायक ने शनिवार की शाम वॉर्ड क्रमांक 25 पहाड़ मंदिर-कौहाकुंडा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने वॉर्ड क्रमांक 25 से कांग्रेस समर्थित पार्षद पद के उम्मीदवार सपना सिदार को जिताने के लिए वॉर्डवासियों से अपील की।विधायक ने यह भी दावा किया कि रायगढ़ के वॉर्ड क्रमांक 9 व 25 दोनों ही वॉर्ड से इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत होगी।
वॉर्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत कौहाकुंडा,पहाड़ मंदिर,बालसमुंद व लोचननगर सहित विभिन्न मोहल्लों में प्रत्याशी सपना सिदार के साथ शनिवार की शाम जनसंपर्क किया गया।चुनाव प्रचार के बाद विधायक श्री नायक ने यहाँ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और वॉर्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी के लिए पूरे लगन व मेहनत के साथ काम करते हुए उसे विजयी दिलाने की अपील की।मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।