रायगढ़:सड़क हादसे में GST आफिस के रीडर की मौत~तीन घायल~रायगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज जारी…!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।भूपदेवपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है…स्थानीय मीडिया के मुताबिक आज देर शाम NH 49 में रक्शा पाली गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा~जिसमें शिव यादव की मौके पर हुई मौत!

वही गंभीर रूप से घायल~रजत मिश्रा,अर्जुन गुप्ता,राजकुमार पैंकरा~को किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक…
आज होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने~जीएसटी के चार अधिकारी अपनी फोर व्हीलर गाड़ी में सवार होकर रायगढ़ से खरसिया जा रहे थे।जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर,जिसमें रायगढ़ के जीएसटी ऑफिस के रीडर शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई।इसके अलावा तीन घायलों को तत्काल उपचार के लिए रायगढ़ के अपेक्स हॉस्पिटल भेजा गया…बहरहाल थाना भूपदेवपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी!
देखिए वीडियो….
