
रायगढ़।जोरापाली में अवैध तरीके से मुरूम और मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, जिसमें रायगढ़ के माइनिंग विभाग ने पांच ट्रैक्टर और एक हाइवा को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है,वही माइनिंग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ माइनिंग विभाग के उपसंचालक बीके चंद्राकर के निर्देश पर सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के मार्गदर्शन में खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव और राकेश वर्मा ने पांच ट्रैक्टर और एक हाइवा को अवैध तरीके से मुरूम खनन करते हुए जब्त किया है।वहीं यह कार्यवाही दो अलग-अलग जगहों पर कि गयी है।जहां भेलवा टिकरा के पास पांच ट्रैक्टर अवैध तरीके से मिट्टी की कटिंग कर रहे थे,तथा जोरापाली के पास एक हाईवा अवैध मुरुम की खनन में संचालित हो रही थी जिसको माइनिंग विभाग ने जब्ती किया…।क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक