शहर के सोनिया नगर में शासकीय जमीन और तालाब को पाटने की शिकायत फर्जी~SDM ने कहां रिकार्ड में ना तो वहां पर कोई तालाब~आगे पढ़िए न्यूज मिर्ची

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

राजस्व रिकार्ड में सोनिया नगर में नहीं मिला तालाब और सरकारी जमीन
रायगढ़।शहर के सोनिया नगर में शासकीय जमीन और तालाब को पाटने की शिकायत फर्जी निकली~एसडीएम तहसीलदार और आरआई पटवारी के साथ जांच करने पहुंची टीम ने राजस्व रिकार्ड का मिलान कर एक-एक खसरे का मिलान किया लेकिन रिकार्ड में ना तो पूर्व में वहां पर कोई तालाब था और ना ही चिन्हित खसरे से लगी हुई कोई सरकारी जमीन थी। ऐसे में फर्जी शिकायत को निराकृत कर दिया है।

बीते हफ्ते कोतरा रोड सोनिया नगर इलाके में तालाब और सरकारी जमीन में अतिक्रमण करने की सूचना राजस्व विभाग को मिली थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि होटल व्यवसायी द्वारा इसे पाटकर अतिक्रमण किया जा रहा है। शिकायत के बाद मौके पर जांच के लिए एसडीएम प्रवीण तिवारी तहसीलदार,आरआई और पटवारी की टीम पहुंची और राजस्व रिकार्ड के अनुसार एक-एक खसरे का मिलान किया।

जिसमें पता चला कि खसरा नंबर 194/2/क में भूमि स्वामी सत्येन्द्र सिंह द्वारा समतलीकरण कराया जा रहा था। रिकार्ड में उक्त निजी भूमि से लगी हुई कोई भी सरकारी जमीन नहीं मिली। चौहद्दी के अनुसार भी टीम ने कोई अनियमितता नहीं पाई। मौके पर जांच टीम ने लोगों के बयान लेकर पंचनामा भी बनवाया।बताया कि जिस निजी भूमि में समतलीकरण कराया जा रहा है।

वह भूमि स्वामी की ही है और आसपास के घर बन जाने के कारण उक्त जमीन का स्तर नीचे हो गया है।जिसमें नाले और बारिश का पानी एकत्र हो जाता है।बहरहाल तालाब और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की इस फर्जी शिकायत को जांच के बाद राजस्व विभाग ने निराकृत कर दिया है।
क्या कहते है~एसडीएम….प्रवीण तिवारी,
कोतरा रोड सोनिया नगर में राजस्व विभाग की टीम के साथ हमने पूरी जांच की है।रिकार्ड में ना तो वहां पर कोई तालाब है~और ना ही चिन्हित खसरा नंबर से लगी हुई ना तो कोई सरकारी भूमि है। वो पूरी तरह से निजी भूमि है~लेकिन ग्राउंड लेबल नीचे होने के कारण वहां पर जलजमाव रहता है।इसका समतलीकरण किए जाने के बाद भविष्य में पानी की निकासी को लेकर लोग चिंतित है।।।