घरघोड़ा:इन कारणों के चलते उतारा बेटे ने अपने ही पिता को मौत की घाट~जल्द एसडीओपी करेंगे खुलासा…
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
एसडीओपी सहित पुलिस आरोपी के ठिकाने पर पहुंची…
रायगढ़।घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद के औरामुड़ा में लाश मिलने से आज सुबह सनसनी मच गई~थी लाश में चोट के निशान दिखाई दे रहे थें~ग्रामीणों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके के पर पहुंच कर जाँच में जुटी हुई थी~मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी सिद्धांत तिवारी मौके पर पहुंचकर~सबूत इकट्ठा करने में लग ही थे~कि हत्या के मामलें में रायगढ़ पुलिस को चंद घंटे में कामयाबी हासिल हुई..स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बीती रात बाप बेटे शराब का सेवन कर रहे थे~दोनों के बीच में तीखी नोंक झोंक हुई रूपयों को लेकर~बेटे ने अपने ही पिता के सिर पर डंडे से हमला कर दिया और उतारा मौत के घाट>>घरघोड़ा पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने वाली है!!!
क्या था पूरा मामला…
बीती रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक राज मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत… जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस और एसडीपी मौके पर पहुंचे…जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम ओमप्रकाश गोंड उम्र लगभग 50 निवासी कोरबा थाना बालको क्षेत्र का बताया जा रहा~जो औरामुड़ा में रह कर ठेकेदार के अंदर राज मिस्त्री का काम करता था!