छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र इस तारीख के मार्च से शुरू….विधायकों ने 1 हजार इतने सवाल लगाए…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र इस तारीख के मार्च से शुरू….विधायकों ने 1 हजार इसने सवाल लगाए…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ विधानसभा का आगामी बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने वाला है। विधानसभा का यह सत्र हर साल की अपेक्षा इस बार छोटा होगा। इसमें केवल 13 बैठकें प्रस्तावित होगी । विधानसभा सचिवालय के मुताबिक इस बार विधायकों ने एक हजार 523 सवाल लगाए हैं।छत्तीसगढ़ विधानसभा में सवाल लेने की शुरुआत 4 फरवरी से हुई थी। पहले दिन केवल 63 सवाल आए। उसके बाद विधायकों की ओर से भेजे गए सवालों में तेजी आई। 25 फरवरी की शाम तक विधायकों ने एक हजार 523 सवाल पूछे थे। इनमें से 782 सवालों को तारांकित किया गया है। वहीं 741 सवालों को अतारांकित श्रेणी में रखा गया है। इन सवालों का केवल लिखित उत्तर विभागीय मंत्री की ओर से मिलेगा। इसपर पूरक प्रश्न नहीं पूछे जा सकते।विधानसभा ने इस साल से ऑनलाइन सवाल-जवाब की व्यवस्था की है। ऐसे में विधायकों को ऑनलाइन सवाल पूछने का प्रशिक्षण भी दिया गया था। उसका असर दिखा है। इस बार अधिकतर विधायकों ने अपने सवाल ऑनलाइन ही भेजे हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से बताया गया, इस बार एक हजार 342 सवाल ऑनलाइन ही पूछे गए हैं। केवल 181 सवाल ही ऑफलाइन आए हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले कुछ सत्रों में 100% सवाल ऑनलाइन आने लगेंगे। बताया जा रहा है, विभिन्न विभागों से जवाब आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है….!