योगी को सीएम बनाने के लिए इतने पुजारियों ने किया…
यज्ञ…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
योगी को सीएम बनाने के लिए इतने पुजारियों ने किया… यज्ञ…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
(Aaa).उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 155 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी 97 पर आगे है. बहुजन समाज पार्टी केवल 6 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी ने अपना निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखा और केवल 4 सीटों पर आगे चल रही है. इस रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में लौटती नजर आ रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे है.
मां बगलामुखी मंदिर में किया गया मिर्ची यज्ञ
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीजेपी की जीत के लिए खास यज्ञ का आयोजन किया गया था. उज्जैन के मां बगलामुखी मंदिर में रात 10 बजे से रात्रि 3 बजे तक मिर्ची यज्ञ किया गया है. मिर्ची यज्ञ शत्रु पर विजय पाने का सबसे कारगर साधन है. यह यज्ञ वोटिंग की गिनती शुरू होने से पहले किया गया. शिवरात्रि के बाद अमावस्या पर यह यज्ञ किया गया था.
पीर रामनाथ महाराज के मुताबिक मिर्ची यज्ञ के लिए योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय भी मांगा गया है. रामनाथ महाराज के मुताबिक एग्जिट पोल से भी स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है. महंत योगी रामनाथ महाराज ने पत्र में जिक्र किया है कि शत्रु पर विजय पाने के लिए पीतांबरा बगलामुखी मां की 10 विधाओं में से मिर्ची यज्ञ आठवें स्थान पर है. इसमे 11 पुजारियों द्वारा यज्ञ कराया गया था.इसमें योगी आदित्यनाथ जी की जय के लिए पीर रामनाथ महाराज द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई थी. आहुति के दौरान यह कामना की गई थी कि योगी आदित्यनाथ को जीत हासिल हो तथा वो दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें.