अतिक्रमण करने वालों पर निगम ने की कार्यवाही
रायगढ़।बीते गुरुवार को निगम की टीम द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान मुख्य मार्गों पर शेड निकाल कर सामान बेचने वालों के शेड को निकलवाया गया, वहीं नो वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई…!
सबसे पहले हांडी चौक पर कार्रवाई की गई। इस दौरान गांधी चौक से गर्ल्स डिग्री कॉलेज मोड़ तक सड़क किनारे शेड निकालकर ठेला, खोमचा लगाने वालों को सड़क खाली कराया और जेसीबी से निकाले गए शेड को तोड़ा गया। इस दौरान ठेला, खोमचा लगाने वालों ने कुछ समय की मोहलत देने की मांग की और स्वतः दुकान हटाने की बात कही। इस पर लिखित में आवेदन लेकर जल्द ही ठेला खोमचा को हटाने के निर्देश दिए गए। तय समय के बाद भी ठेला, खोमचा नहीं हटाने पर जब्ती की कार्रवाई करने की समझाइश दी गई। इस दौरान तीन ठेला को जब्त किया गया।
इसी तरह गर्ल्स डिग्री कॉलेज मोड से गांधी प्रतिमा मार्ग संजय कंपलेक्स मार्ग तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान भी सड़क किनारे कपड़े, बैग, फल सहित अन्य दुकान को हटवाया गया और शेड को जेसीबी से