CG:मुख्यमंत्री ने डीजी को दिए निर्देश…जुआ, सट्टा,ऑनलाइन प्लेटफार्म में कारोबार को लगें लगाम…इसी क्रम में रेंज आईजी की दो टूक…जुआ सट्टे चलाने की शिकायत मिली तो…थानेदारों और राजपत्रित अधिकारियों की खैर नहीं…आगे पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सभी तरह के जुंआ-सट्टा पर रोक लगाने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में जुआ- सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने कड़े कदम उठाने के दिए निर्देश…मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दिए निर्देश…मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में चल रहे जुआ सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने कड़े नियम बनाने के दिए निर्देश जुआ सट्टा के ऑनलाइन कारोबार पर लगाम लगाने बनाए जाएंगे कड़े नियम क़ानून इस निर्णय से प्रदेश में जुआ सट्टा के बढ़ते कारोबार पर लगेगा अंकुश इसके लिए आवश्यक विधिक प्रावधान और प्रक्रियाएं तय करने प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा…!

आईजी ने सट्टे के खिलाफ दी चेतावनी
रायगढ़।शहर और जिले सहित बिलासपुर पुलिस रेंज के सभी जिलों में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक तरह से चेतावनी ही जारी करते हुए सट्टे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश अपने मातहतों को दिए है
आईजी श्री डांगी ने कहां है कि जिस भी थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने की शिकायत उन्हें (आईजी को) मिलेगी। उन थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिलासपुर जिले सहित पुलिस रेंज के सभी जिलों में सट्टे को लेकर आईजी के उक्त निर्देशों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.अब साफ दिखाई दे रहा है कि अब इसके बाद जिस किसी भी थाना क्षेत्र में सट्टा होने अथवा चलाने की शिकायत मिलेगी। वहां के थानेदारों और राजपत्रित अधिकारियों की खैर नहीं…!