Blog

अपडेट: मृतक युवक की हुई पहचान…ग्राम भैंसगड़ी के होने की मिली पुलिस जानकारी”जांच में घरघोडा़ पुलिस जुटी!

युवक को करंट के चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है!

पुलिस ने शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भेजा…

घरघोड़ा थाना ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है!

रायगढ़।घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरकसपाली के पास आज सुबह अज्ञात युवक की जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना घरघोड़ा थाना प्रभारी को दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव पंचनामाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया गया घरघोड़ा थाना ने उस समय अज्ञात युवक के शव का मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दीआगे पढ़ें

जानकारी अनुसार उक्त अज्ञात युवक रेल्वे का तार चोरी करने के उद्देश्य से आरी ब्लेड से तार काटने की बात सामने आ रही है तार में बाह रही करंट के लगने से युवक की मौत होना बताया जा रहा है। बहरहाल मौत के कारणों का खुलासा पुलिस जांच रिपोर्ट आने पर होगा।और मृतक युवक की पहचान ग्राम भैंसगड़ी के होने की जानकारी पुलिस को मिल रही है..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!