Blog
केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड प्रांगण में अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान श्रीराम जी के निर्वाण दिवस पर महाभण्डारा का आयोजन!
रायगढ़।अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान श्रीराम जी के निर्वाण दिवस पर बस स्टैंड युवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी दोपहर 12 बजे से महाभण्डारे का आयोजन किया गया है…इस बुधवार को प्रातः 10 बजे से अघोरेश्वर अवधूत भगवान श्री राम जी की श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चन भजन कर उनके उस स्वरूप का ध्यान किया जाएगा जब उन्होंने निर्वाण प्राप्त किया था, उन्होंने अपने जीवन में बहुत से ऐसे कार्य किए जो आध्यात्मिक व सांसारिक जगत में आज भी प्रासंगिक व आने वाली कई युगों तक स्मरणीय प्रासंगिक रहेंगे इस पावन अवसर पर महाभंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें श्रद्धालुओं को सेवा भाव से बस स्टैंड युवा समिति द्वारा
महाभण्डारे में भोजन कराया जाएगा बस स्टैंड युवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से भारी संख्या में उपस्तिथ होने व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है…