Blog

अब कुछ ही देर में”राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ में प्रवेश करेगी…आप देख सकते हैं-घर बैठे अपनी मोबाइल में” सीधा प्रसारण

रेंगालपाली में भव्य स्वागत की तैयारियां
रायगढ़।बीते बुधवार को रायगढ़ कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली उन्होंने बताया कि गुरुवार को राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाली है।गुरुवार को सुबह 10.30 बजे राहुल गांधी रेंगालपाली बार्डर से जिले में प्रवेश करेंगे और वहां पर आम सभा को सम्बोधित करेंगे।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी को राहुल गांधी की न्याय यात्रा का रेंगालपाली में भव्य स्वागत किया जाएगा।

और झंडा आदान प्रदान किया जाएगा।

9 और 10 फरवरी को छुट्टी पश्चात 11 फरवरी को राहुल गांधी कांशीराम चौक से रायगढ़ शहर का भ्रमण करेंगे तथा उसके बाद यह यात्रा खरसिया होते हुए शक्ति व कोरबा की ओर रवाना हो,जाएगी और इन जिलों से होते हुए राहुल गांधी की न्याय यात्रा सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में पहुंचेगी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के साथ-साथ कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के लिए छापेमारी की जा रही है..!

उससे कांग्रेस के नेता प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन नेताओं को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने की योजना थी उनको भी केंद्र की एजेंसियां निशाना बना रही है।

जिसे जनता भी समझ चुकी है दीपक बैज ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मकसद मोदी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचना है।पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी असल मुद्दों से भटकाने के लिए भगवान राम के नाम से राजनीति कर रही है..!

आस्था के नाम से देश की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है,लेकिन कांग्रेस पार्टी इसके असल मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।महंगाई बेरोजगारी मध्यम वर्ग ट्रस्ट जिस तरह से यहां के युवा माता बहने देश के हर वर्ग के लोग मोदी सरकार से त्रस्त है।इन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं। इस न्याय यात्रा से सिर्फ रायगढ़ सरगुजा,जांजगीर चांपा ही नहीं बल्कि प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में इसका फायदा मिलेगा…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!