Blog

राहुल के जहां जहां पैर पड़े कांग्रेस का बंटाधार…लोकसभा में कांग्रेस मुक्त होगा छत्तीसगढ़:वित्त मंत्री ओपी



रायगढ़ :- भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ राज्य को भूलने वाले राहुल गांधी को हारने  के बाद छत्तीसगढ़ की याद आई है जहां जहां राहुल के पैर पड़े वहां कांग्रेस का बंटाधार हुआ है और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुक्त होगा। उक्त बाते सूबे के वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने राहुल के दौरे के छत्तीसगढ़ में असर पड़ने के सवाल पर  जवाब में मिडिया से चर्चा के दौरान कही।  राहुल जी के आगमन का सबसे बड़ा असर इस बात से समझा जा सकता है कि जहाँ जहाँ उनके पांव पड़ते हैं, कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जाती है। यही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी होगी छत्तीसगढ़ लोक सभा की सभी ग्यारह  सीटो सहित रायगढ़ लोकसभा सीटों में भी राहुल के पैर पड़ने का असर हार के रूप में सबके सामने नजर आएगा। प्रदेश की जनता यह समझ चुकी है कि कांग्रेस ने सत्ता के जरिए किस तरह से माफिया राज़ को सरक्षण दिया और गांधी परिवार के लिए प्रदेश को  ए टी एम बना दिया। लेकिन अब यह ए टी एम स्थाई रूप से बंद हो गया। राहुल गाँधी दौड़ दौड़ कर  छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनकी बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को रिजेक्ट कर चुकी है।राहुल गांधी के आने का सबसे बड़ा प्रभाव यह होगा कि छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 सीटें भाजपा जीतेगी। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के प्रति छत्तीसगढ़ की जनता का पूरा भरोसा है।  राहुल गाँधी जब भी  जनता के मध्य जाने का प्रयास करते है कांग्रेस की अप्रासंगिकता, परिवारवाद,  चापलूसी की संस्कृति  जनता के सामने उजागर हो जाती है।प्रदेश की जनता सभी सीटे जिताकर ग्यारह कमल के फूल मोदी जी को उपहार स्वरूप भेंट करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!