Blog

CG:आज सुबह रोज गार्डन से एक लेब्राडॉग मिसिंग”खोजबीन कर देने वाले को 5-10-हजार नहीं बल्कि इतने हजार का इनाम दिया जाएगा…पढ़िए एक फिल्म जैसी कहानी”न्यूज़ मिर्ची-24 पर

वन विभाग कॉलोनी के अफसर के यहां का है…लेब्राडॉग

रायगढ़।तेरी मेहरबानियां फिल्म की कहानी की तर्ज पर आज रायगढ़ शहर में घटी एक घटना ने फिल्म के उस गाने की याद ताजा कर गई जिसमे फिल्म का हीरो जैकी श्राप अपने प्यारे पालतू कुत्ते से लिपटकर तेरी मेहरबानियां तेरी कदर दानियां गाता है,,गाने के दृश्य को देखकर मानो दिल भर आया हो…उसी तरह आज सुबह रोज गार्डन से एक पालतू लेब्राडॉग के मिसिंग होने से रोते बिलखते हुए पीड़ित जब टी आई चक्रधर नगर प्रशांत राव के पास पहुंचता है,और उसे खोजने की मार्मिक अपील करता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायगढ़ वन विभाग के डीसीएफ राजेंद्र सिंह सिसोदिया के पुत्र सौरभ सिंह सिसोदिया निवासी वन विभाग कॉलोनी आज सुबह अपने 4 साल के लेब्राडॉग कुत्ते को घर से पैदल अपने साथ लेकर पहुंचे,रोज गार्डन”जहा लेब्रा डॉग अचानक वहां से मिसिंग हो गया…काफी खोजबीन के बाद थक हार सौरभ सिंह सिसोदिया पहुंचे चक्रधर नगर थाने…वही चक्रधर नगर थाने में मिसिंग की शिकायत दर्ज की गई…

इस मामले की सौरभ सिंह से जानकारी लेने के लिए न्यूज़ मिर्ची 24 के संपादक संतोष पुरूषवानी ने जब बात कि इस दौरान बात करते-करते सौरभ अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पाए, और रोते-रोते कहा कि भैया…मेरा समाचार चला दीजिए यह मेरी जिंदगी है।।। तथा पीड़ित सौरभ ने इनाम की भी घोषणा की है-आपको बता दें कि इनाम 5,10 हजार नहीं बल्कि 50000 इनाम की घोषणा की है…मिसिंग लेब्रा डॉग की खोजबीन करने वाले को यह इनाम दिया जाएगा!तथा लेब्रा डॉग के गले में लाल कलर का पट्टा लगा लगा है…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!