Blog
तमनार:पिता ने ही अपनी बेटी को सुलाई मौत की नींद~घटना बीती देर शाम की..पढ़िए न्यूज़ मिर्ची-24
पुलिस गिरफ्त में हत्यारा…
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक पिता ने अपनी बेटी को सुलाई मौत की नींद।घटना देर शाम रात करीबन 8:00 बजे धौराभाटा के कंवर पारा मोहल्ले की बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को लिया हिरासत में, बहरहाल तमनार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।