Blog

CG:इस जिले की पुलिस ने तस्करों से बरामद किया 12 करोड़ से अधिक का गांजा…क्या कहते है~आईजी”पढ़िए न्यूज़ मिर्ची-24

10 क्विंटल से ज्यादा पुलिस ने गांजा पकड़ा!

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान कवर्धा पुलिस ने 15 करोड़ रूपये का गांजा पकड़ा है। तस्कर मालवाहक गाड़ी में 41 बोरियों में 10 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है। जिसकी मूल कीमत 2 करोड़ और बाजार मूल्य करीब 15 करोड़ रुपये हैं।पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक  अभिशेक पल्लव के मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक  हरिश राठौर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सतीष धुर्वे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी चिल्पी निरीक्षक उनेश देशमुख के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारीगणों के आदेशानुसार बार्डर पर अवैध गॉजा तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधीयों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देषित किया गया था।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्पी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों का निरंतर चेकिंग किया जा रहा है,इसी क्रम बोड़ला की ओर से एक सफेद रंग का टाटा ट्रक 1109 क्रमॉ को रोका गया उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों की गतिविधी संदिग्ध प्रतित हो रही थी एवं पूछताछ करने पर घबराने लगे की उक्त टाटा ट्रक 1109 की तलाशी ली गयी।

तलाशी के दौरान वाहन के उपर भाग में अरहर दाल के छिलका को बोरी में भरकर पैक कर उपर से ढक दिया गया था एवं उसके अंदर में भारी मात्रा में खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गॉजा जैसा 41 बोरी बरामद हुआ,उक्त बरामदशुदा 41 बोरी गांजे को तौल कराया गया, जिसका वजन 10 क्विंटल 32.700 किलोग्राम कीमती 20654000 होना पाया गया।

वहीं आरोपी के कब्जे से 1 नग मोबाईल कीमती 5000 रू.एवं एक सफेद रंग का टाटा ट्रक 1109  कीमती करीबन 800000 रू. कुल जुमला कीमती 2,1459000 रू. को जप्त किया गया है।प्रकरण में आरोपी 1.अनिल चौधरी पिता बीरबल चौधरी उम्र 29 साल पता जाट मड़ौली थाना सेवर जिला भरतपुर राजस्थान 2. अतेन्द्र जाट पिता पूरनसिंह जाट उम्र 45 साल पता मड़ौली थाना सेवर जिला भरतपुर राजस्थान के विरूद्ध अपराध क्र. 12/2024 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले में न्यूज मिर्ची 24 ने जब नव पदस्थ राजनांदगांव आईजी दीपक झा से बात की तो उन्होंने कहा कि…श्रीमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के तथा गृहमंत्री श्रीमान विजय शर्मा जी के और डीजीपी श्रीमान अशोक जुनेजा जी के निर्देश पर लगातार फोर व्हीलर एवं बड़ी गाड़ियों की चैटिंग करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया था,इसी क्रम में एक बड़ी सफलता पुलिस को मिली है, उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ही कार्यवाही लगातार जारी रहेगी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!