Blog

CG:इस जिले में निर्वाचन कार्य में लगा वाहन’नाले में गिरा”निर्वाचन दल सुरक्षित!

वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिलने

रायगढ़।छत्तीसगढ़ कै सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कार्यरत निर्वाचन दल का वाहन मंगलवार की शाम को पुटका नाला में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के निर्वाचन कार्यालय में अधिग्रहित था। वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी स्थल पर पहुंचे। गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं आया। सभी स्वस्थ हैं। दल अपनी ड्यूटी के दौरान दानसरा बैरियर चेक करने के लिए सारंगढ़ से जा रहा थे।

जो अशोका पब्लिक स्कूल के पास नाला के उस पार सामने से आ रहे हैं ट्रक को देखते हुए रोकने की कोशिश की गई लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी।माइनिंग विभाग के श्री नंद के द्वारा गिरे हुए गाड़ी को उठाने के लिए जेसीबी की व्यवस्था किया गया।स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर सीजी 12 बी एल 5661 है। वाहन चालक का नाम विशाल निराला है।निर्वाचन दल में एफएसटी टीम के अशोक दासन, वीएसटी टीम से मनधर प्रसाद सिदार एवं अनुबंधित कैमरामैन इस वाहन में सवार थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!