Blog
मुर्तुज़ा हुसैन का इंतकाल…वे सोनू खान बल्लू खान के पिता थे”

रायगढ़।बीड़पारा मे रहने वाले मुर्तुज़ा हुसैन का इंतकाल हो गया है..वे बहुत ही नेक दिल व धार्मिक प्रवत्ति के थे व सभी धर्मों में समान भाव रखने वाले रहे अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार रोते बिलखता छोड़ गए।
वे सोनू खान बल्लू खान के पिता थे।उनकी मय्यत 17 अप्रैल 2024 बुधवार उनके मकान बजाज शो रूम के पीछे से सुबह 9:30 बजे निकाली जाएगी व कोतरा रोड कब्रस्तान में तमाम अपनो की मौजूदगी में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा!