NTPC स्कूल नहीं पैसे की वसूली का केंद्र खोल रखी है~तिवारी
घरघोडा NTPC डीएवी स्कूल के खिलाफ NSUI ने खोला मोर्चा-
रायगढ़ से लगे हुए घरघोडा क्षेत्र में एनटीपीसी द्वारा महारत्न कंपनी का आगमन हुआ था, तो लोग आस लगाए बैठे थे कि कंपनी के क्षेत्र में आने से अच्छे सड़क,स्कूल बनेंगी परंतु एनटीपीसी के द्वारा खनिज संपदा को दोहन किया जा रहा है,बदले में क्षेत्र के बच्चे बड़ी गाड़ियों के नीचे दब रहे हैं…!
इस क्षेत्र के लोग आस लगाए बैठे थे-एनटीपीसी अच्छी स्कूल खोलेगी ऐसा हुआ भी एनटीपीसी डीएवी स्कूल कौशल विहार घरघोडा नामक स्कूल खोला भी परंतु डीएवी ने क्षेत्र के लोगों के आसारे को चकनाचूर कर करते हुए अपनी दुकान चलाने के लिए ताकि एक मोटी कमाई कर सके..
NSUI के पुर्व राष्ट्रीय संयोजक रजनीकांत तिवारी ने एसडीएम को लिखित रूप से इसकी शिकायत की है! चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अल्टीमेटम दिवस तक फ़ीस बढ़ोतरी कम नहीं हुई को क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं छात्रों के साथ एनटीपीसी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा!